नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इसी बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों की मौत का आंकड़ा पेश किया है।

आईएमए ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में कम से कम 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है, जिसमें 107 डॉक्टरों की मौतें सिर्फ दिल्ली में हुई हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के 3 डाक्टर शामिल हैं।
आईएमए के राज्यवार आंकड़े बताते हैं कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरने वाले लगभग हर दूसरे डॉक्टर की या तो दिल्ली, बिहार या उत्तर प्रदेश में मौत हुई। दूसरी लहर में मरने वाले डॉक्टरों में इन तीनों राज्यों की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है।
आईएमए ने कहा कि कुल मिलाकर, पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से कोविड-19 से लड़ते हुए लगभग 1,300 डॉक्टरों की मौत हो गई है।
दूसरी लहर में राज्यवार शहीद होने वाले डॉक्टरों की संख्या
राज्य मौतों की संख्या
आंध्र प्रदेश 32
असम 08
बिहार 96
छत्तीसगढ़ 03
दिल्ली 107
गुजरात 31
गोवा 02
हरियाणा 03
जम्मू-कश्मीर 03
झारखंड 39
कर्नाटक 08
केरल 05
मध्यप्रदेश 16
महाराष्ट्र 17
मणीपुर 05
ओड़िशा 22
पुड्डुचेरी 01
पंजाब 03
राजस्थान 43
तमिलनाडु 21
तेलंगाना 32
त्रिपुरा 02
उत्तर प्रदेश 67
उत्तराखंड 02
पश्चिम बंगाल 25
अज्ञात 01
————————————-
कुल 594
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…