टीआरपी डेस्क। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कर्नाटक में अब 14 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए पाबंदियों को बढ़ाया गया है.

Lockdown extended in the state till June 14 to break the COVID-19 chain: Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa pic.twitter.com/Dffe89N3Uf
— ANI (@ANI) June 3, 2021
इससे पहले येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि गांवों में कोरोना के मामलों की संख्या काफी है और लॉकडाउन में रियायत देने के बारे में सोचसमझकर निर्णय किए जाने की जरूरत है. राज्य की कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सरकार से एक रिपोर्ट में कहा है कि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आने और रोजाना केसों की संख्या पांच हजार से कम आने की स्थिति में ही प्रतिबंधों में ढील देना ठीक रहेगा.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…