बिलासपुर। कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग ने रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार अग्रवाल सहित 03 अधिकारियों के ऊपर एक क्लिनिक संचालक से 03 लाख रूपये वसूलने का आरोप है।

संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर से जारी आदेश में कहा गया है कि तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल ने सेवा कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के साथ स्वेच्छाचारिता पूर्ण व्यवहार भी किया।
कोरोना काल में की थी वसूली
सारंगढ़ के तहसीलदार ने थाने के एक SI और विकास खंड चिकित्सा अधिकारी के साथ मिलकर 7 मई 2021 को ग्राम हिर्री में डाॅ. खगेश्वर प्रसाद वारे द्वारा संचालित ’’वारे क्लिनिक’’ की जांच की। डाॅ. खगेश्वर ने तीनों अधिकारियों के ऊपर डरा धमका कर तीन लाख रूपये वसूलने का आरोप लगाया था। इस मामले में पहले सारंगढ़ थाना के SI को निलंबित किया गया और उसके बाद अब तहसीलदार पर कार्रवाई हुई है, लेकिन अभी तक सारंगढ़ BMO पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी पर स्वास्थ संचालनालय कार्रवाई कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…