ठाणे। महाराष्ट्र के बदलापुर में एक फैक्टरी में गैस रिसाव होने से अफरातफरी मच गई। कल देर रात गैस रिसाव की घटना हुई। इसके बाद आसपास रह रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया और गैस रिसाव पर काबू पाया। ठाणे नगर निगम ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई भी घायल नहीं हुआ है।

गैस रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। यह कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन हिहाइड्रेड को मिलाती है। बताया जा रहा है कि आवश्यक तापमान को नियंत्रित करने की वजह से गलती से रिएक्टर से हवा का रिसाव हो गया। ऐसा बताया गया कि यह गैस जहरीली नहीं है लेकिन इसके रिसाव से सांस लेने में दिक्कत आ जाती है। इससे शरीर की त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचता है।
बदलापुर के स्थानीय निवासी ने बताया कि मैं अपने सहकर्मियों के साथ पास की फैक्टरी में काम कर रहा था। अचानक हमें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बाद में हमें पता लगा कि पास की किसी फैक्टरी में गैस रिसाव हुआ है। गैस रिसाव का असर तीन किलोमीटर तक रहा। इस दौरान कई लोगों की तबीयत बिगड़ी, हालांकि किसी हालत गंभीर नहीं हुई।
#WATCH | A gas leak from a factory in Maharashtra's Badlapur was reported at around 10:22 pm on Thursday. People in the area were having trouble breathing. Fire brigade stopped the leak at 11:24 pm. The situation is under control. No one injured: Thane Municipal Corporation pic.twitter.com/djdZY77DAE
— ANI (@ANI) June 3, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…