रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा से एक दुखद खबर आ रही है। दरअसल अपर सचिव जीएस मूर्ति का इलाहाबाद में निधन हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मूर्ति इलाज के लिए पखवाड़े भर से अस्पताल में भर्ती थे। मूर्ति का अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके बेहतर उपचार के लिए इलाहाबाद ले गए थे। लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उनको दिल्ली स्थित अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी। उनको शिफ्ट किया जाता इसके पहले ही उनका निधन हो गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…