ब्रेकिंग..टीआरपी की खबर पर मुहर: सौरव कुमार होंगे रायपुर कलेक्टर, भारतीदासन नए डीपीआर IAS अफसरों की तबादला सूची जारी, किन-किन जिलों के कलेक्टर बदले
ब्रेकिंग..टीआरपी की खबर पर मुहर: सौरव कुमार होंगे रायपुर कलेक्टर, भारतीदासन नए डीपीआर IAS अफसरों की तबादला सूची जारी, किन-किन जिलों के कलेक्टर बदले

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ब्यूरोक्रेसी में मेजर सर्जरी की टीआरपी की खबर सच साबित हुई। शनिवार शाम को IAS अफसरों के ट्रांसफर की चिर प्रतिक्षित लिस्ट जारी हो गई। लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टरों के भी तबादले हुए हैं।

बता दें कि पिछले कई दिनों से कलेक्टरों के ट्रांसफर की चर्चा चल रही थी, टीआरपी ने इस खबर को ‘छत्तीसगढ़ ब्यूरोक्रेसी में मेजर सर्जरी: आज शाम तक जारी हो सकती है सूची, रायपुर सहित 5 जिलों के कलेक्टर व 30 अफसर हो सकते हैं प्रभावित’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

 

जारी लिस्ट के अनुसार सौरव कुमार रायपुर के नये कलेक्टर होंगे। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन जनसंपर्क विभाग के नये सीपीआर होंगे। डीपीआर तारण प्रकाश सिन्हा राजनांदगांव के नए कलेक्टर होंगे।

देखें सूची किसे क्या मिला प्रभार

 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर