रायपुर। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों ने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए धरना प्रदर्शन किया। इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गोठान को लेकर छपी खबर को ट्वीट करते हुए स्लोगन लिखा है कि “नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, हवा निकलगे सबके संगवारी” भूपेश सरकार की हर योजना, यहां शुरू, वहां चौपट…अपने ट्वीट में डॉ रमन सिंह ने जिस खबर का उल्लेख किया है उसमे कई गांवों में गोठान का निर्माण अधूरा होने के साथ ही यह भी कहा गया है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी गोठान योजना को लेकर गंभीर नहीं है।

"नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी, हवा निकलगे सबके संगवारी"
भूपेश सरकार की हर योजना, यहां शुरू वहां चौपट…@bhupeshbaghel pic.twitter.com/hu4mxMrA49— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 5, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…