टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक रसायन संयंत्र में सोमवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

मीडिया से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि पांच श्रमिक आग लगने की घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। यह संयंत्र पुणे के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
पुणे मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट प्राधिकरण पीएमआरडीए के अधीन कार्यरत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आठ दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन दल के जवान लापता श्रमिकों की खोजबीन में जुटे हैं। फ़िलहाल 12 श्रमिकों के शव खोज लिए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…