कोरबा। SECL कोरबा की दीपका कोयला खदान के भूविस्थापित अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए महाप्रबंधक कार्यालय के पास इकट्ठे हुए। यह थोड़ी ही देर बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण, बच्चों और महिलाओं के साथ दीपका खदान में घुस गए। इस दौरान इन्हें CISF के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, मगर लाठी-डंडों से लैस ग्रामीण किसी तरह अंदर घुसे और ओ बी तथा कोयले का उत्पादन रोक दिया। इससे यहां परिवहन कार्य भी ठप्प पड़ गया है।

भूविस्थापित ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं, और उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि सालों बीत जाने के बाद भी SECL प्रबंधन द्वारा अब तक अनेक भूविस्थापितों को मुआवजा और रोजगार नहीं दिया गया है।
देखें वीडियो
SECL कोरबा के दीपका कोयला खदान में घुसे भुविस्थापितों ने यहां का कामकाज ठप्प कर दिया है। आंदोलनकारी जमीन के बदले मुआवजा और रोजगार की मांग कर रहे है pic.twitter.com/TVyNAhFbDF
— The Rural Press (@theruralpress) June 8, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…