रायपुर। शिक्षक भर्ती को लेकर संघ के पदाधिकारियों को हिरासत में लिए जाने के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्वीट को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्वीटर पर ही जानकारी दी है कि उपरोक्त जानकारी सही नहीं है। पुलिस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ने झूठा करार दिया हो।

मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया।@bhupeshbaghel जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज़ को दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।
बेहद शर्मनाक!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 7, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बीती रात एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि “उन्हें सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया है।” रमन सिंह ने आगे लिखा है कि “भूपेश बघेल जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज को दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।” बेहद शर्मनाक ! डॉ रमन के इसी ट्वीट पर रायपुर पुलिस ने डॉ रमन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए लिखा है कि “उपरोक्त जानकारी सही नहीं है, शिक्षक भर्ती के किसी भी अभ्यर्थी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सादर सूचनार्थ..!!
महोदय,
उपरोक्त जानकारी सही नहीं है शिक्षक भर्ती के किसी भी अभ्यर्थी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है । सादर सूचनार्थ..!!— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) June 8, 2021
कांग्रेस ने इस तरह किया कटाक्ष…
सत्ता और विपक्ष के बीच ट्वीटर पर चल रही इस लड़ाई में आखिरकार बाजी मारते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यह पहली बार हुआ है शायद कि किसी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ने झूठा करार दिया हो।”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है की ” पहले ट्वीटर ने Manipulated घोषित किया, अब रायपुर पुलिस ने भी डॉ रमन सिंह के ट्वीट को झूठा घोषित कर दिया है।
यह पहली बार हुआ है शायद कि किसी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस ने #झूठा करार दिया हो।#रमन_सिंह_झूठा_है https://t.co/NL8tDbrw1G
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 8, 2021
संघ ने भी किया खंडन
उधर बी एड – डी एड संघ ने भी बयान जारी करते हुए बताया कि उनके किसी भी पदाधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया है। संघ ने बताया कि उनकी नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार याने 8 जून को सीएम हॉउस का घेराव करने की योजना बनी थी, मगर अब संघ ने यह ऐलान किया है कि यदि मांग पूर्ण नहीं हुई तो 9 जून से भूख हड़ताल किया जायेगा। गौरतलब है कि बी एड – डी एड के हजारों उम्मीदवारों को चयन के बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है, जिसके चलते इनमे काफी नाराजगी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…