इंतजार खत्म: कल तक छत्तीसगढ़ में मानूसन की एंट्री, प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसे बादल
इंतजार खत्म: कल तक छत्तीसगढ़ में मानूसन की एंट्री, प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसे बादल

रायपुर। धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के लिए मानूसन राहत वाली खबर लेकर आया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश में मानसून पहुंचने के साथ बारिश शुरू हो जाएगी। मानसून के सक्रिय होने से पहले छत्तीसगढ़ में स्थानीय मौसमी तंत्र सक्रिय है।

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश में 10 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में भी आज से गिरावट होने की संभावना है।

बुधवार रात में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अधिकांश जिलों मेें तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अरब सागर और महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, गुजरात के कुछ और हिस्सों, तेलंगाना के शेष हिस्सों, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी ओडिशा, पश्चिम, पूरे हिस्से में आगे बढ़ने की संभावना है। अगले 2-3 दिनों के दौरान बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में पहुंचने की संभावना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर