नई दिल्ली। एयरपोर्ट्स और पोर्ट बिजनेस में सफलता बड़ी सफलता के बाद गौतम अडाणी (Gautam Adani) की कंपनी अडाणी ग्रुप (Adani Group) ने अब सीमेंट सेक्टर में जबरदस्त एंट्री मारी है। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि अडाणी ग्रुप ने Adani Cement के नाम से एक फुल्ली-ओन्ड कंपनी की स्थापना की है।

रेगुलेटरी फाइलिंग में अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि Adani Cement में अडाणी कैपिटल (Adani Capital) का 10 लाख रुपए का अथॉराइज्ड शेयर कैपिटल है 5 लाख रुपए का पेड-अप शेयर कैपिटल है। इस नई कंपनी में 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 50,000 इक्विटी शेयर हैं।
Adani Cement को 11 जून को गुजरात के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के साथ रजिस्टर्ड किया गया है, कंपनी ने अपना कारोबार अभी शुरू नहीं किया है, इस वजह से अभी इसका कोई टर्नओवर नहीं है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने कहा कि Adani Cement सभी प्रकार का सीमेंट का उत्पादन और बिक्री करेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…