टीआरपी डेस्क। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को एक जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं व गतिविधियों को अनुमति रहेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। निजी और कॉरपोरेट कार्यालयों को सुबह 10 से दोपहर बाद चार बजे तक 25 फीसदी की क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी।

बंगाल में प्रतिबंधों में राहतों का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रेस्टोरेंट्स और बार को दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक 50 फीसदी ग्राहक क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। रात नौ से सुबह पांच बजे के बीच पूरे राज्य में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…