ब्रेकिंग: दुनिया में फैल रहा कोरोना का 'रहस्‍यमय Lambda वेरिएंट', अमेरिका में टीका नहीं लगवाने से 99 फीसदी मौतें

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में देश में तबाही मचाने वाला डेल्टा वैरिएंट अब और ज्यादा खतरनाक डेल्टा+ में बदल गया है। वैज्ञानिकों को आशंका है कि कोरोना मरीजों को दी जा रही मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज कॉकटेल इस वैरिएंट पर बेअसर हो सकती है। कोविड वैरिएंट्स पर PHE की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 7 जून तक डेल्टा+ वैरिएंट के 6 केस सामने आ चुके हैं।

पाबंदियां हटाने में जल्दबाजी खतरनाक

इस बीच WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडेनहोम घ्रेब्रेसियस ने उन मुल्कों को चेतावनी दी है जो पाबंदियां हटाने में जल्दबाजी कर रहे हैं। WHO चीफ ने कहा- हमारे सामने ऐसे मामले जिनमें डेल्टा समेत कोरोनावायरस के नए वैरिएंट्स तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में पाबंदियां हटाने की जल्दबाजी खतरनाक और विनाशकारी साबित हो सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर