भाजपा का "वादाखिलाफी अभियान", सांसद और विधायक पहुंचे जनता के बीच
भाजपा का "वादाखिलाफी अभियान", सांसद और विधायक पहुंचे जनता के बीच

रायपुर। कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी “वादाखिलाफी अभियान” अभियान चला रही है। इसीके तहत पार्टी के सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शहर के अलग-अलग इलाकों में भ्रमण कर जनता को कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए उन वायदों को याद कराया, जो अब तक पूरे नहीं हो सके हैं।

जनता को जगाना हमारा दायित्व : सोनी

भाजपा के इस अभियान के तहत रायपुर सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक नंदे साहू के साथ बोरियाखुर्द और रानी दुर्गावती वार्ड पहुंचे। सुनील सोनी ने इस मौके पर कहा कि जनता को जगाना हमारा दायित्व है, उन्होंने आम लोगों से कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठ बोलकर आपके वोट ले लिए है, अब आपको अपने अधिकारों के प्रति जागना होगा।

न तो नौकरी दी, ना ही भत्ता : बृजमोहन

पूर्व मंत्री व् विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चंगोरा भाठा, पचपेड़ी नाका सहित आसपास के इलाकों में भ्रमण करते हुए नागरिकों को याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं को नौकरी देने या 25 सौ रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मगर इस पर अमल नहीं किया, उन्होंने कहा की यह सरकार जानती नहीं कि खाली हाथ बैठे बेरोजगार आने वाले समय में इनकी जड़ें खोद डालेंगे।

इसी तरह पूर्व मंत्री और भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनेक इलाकों का दौरा किया और पर्चे बाँट कर जनता को कांग्रेस की सरकार द्वारा किये गए वायदों को याद दिलाया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर