Unlock-2 : राज्य में 22 जून तक अनलॉ‍क- 2, शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें, CM ने की घोषणा
Unlock-2 : राज्य में 22 जून तक अनलॉ‍क- 2, शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें, CM ने की घोषणा

पटना। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। जिसके मद्देनजर अब धीरे धीरे राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इसी के तहत अब बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण लगातार घट रहा है। इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने लॉकडाउन खत्‍म कर धीरे-धीरे अनलॉ‍क की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है।

अनलॉक के पहले चरण के बाद बुधवार से आरंभ दूसरे चरण की गाइडलाइन जारी की जायेगी। वैसे, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ छूटों में ढ़ील देने की घोषणा कर दी है।

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी छूटों की जानकारी

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा है कि अगले एक सप्ताह 22 जून तक तक प्रतिबंधों में ढील देते हुए अब सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय सायं पांच बजे तथा दुकानें एवं प्रतिष्ठान सायं छह बजे तक खुलीं रहेंगी। नाइट कर्फ्यू संध्या अब रात आठबजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।

https://twitter.com/NitishkumarCm1/status/1404691237945298945?s=20

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net