कोरबा। भारत एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड ( BALCO ) में पदस्थ डिप्टी मैनेजर पर करोडो रूपये के गबन का आरोप लगा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तहकीकात की और अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस अधिकारी ने किश्तों में अपने रिश्तेदारों के खाते में रकम जमा करवाई है, जिसके पता चलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

प्रबंधन को पता नहीं चला और…
बालको के वित्त विभाग में रुद्र मोहंती डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थ है। विभागीय जाँच में पता चला है कि मोहंती ने पिछले चार साल में 5, 10 और 15 लाख की खेप में कुल 9 करोड़ रुपये का गोलमाल किया है। इन पैसों को उसने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के अकाउंट में ट्रांसफर किया हैं। इसके अलावा शेयर बाजार में भी बड़ी रकम का निवेश किया है। लम्बे अंतराल में इतनी गड़बड़ी हुई और प्रबंधन को इसका पता ही नहीं चला।
प्रबंधन के एफआईआर के बाद हुआ खुलासा
बालको के सुरक्षा और नगर प्रशासन प्रमुख अवतार सिंह ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद यह खबर आम हुई, अन्यथा बालको में आम तौर पर इस तरह के मामले अंदरूनी स्तर पर ही निपटा लिए जाते हैं, मगर यह मामला काफी पेचीदा है, और अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मोहंती ने गबन करने के लिए कौन सा तरीका अपनाया है। पुलिस ने रूद्र मोहंती के खिलाफ धारा 408 के तहत जुर्म दर्ज किया, और उसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायलय में पेश किया। यहां से उसे 03 दिनों की रिमांड के लिए जेल भेज दिया गया।
04 सालों में की इतनी बड़ी हेराफेरी
डिप्टी मैनेजर रुद्र मोहंती ने चार साल के भीतर लगभग 9 करोड़ रुपयों का गबन किया है। वह लंबे समय से बालको में कार्यरत है। इसी दौरान उसने अपने रिश्तेदारों के खाते में 15 से 20 लाख रुपये तक की रकम को नियमित अंतराल पर जमा किया है। मामले की विस्तृत जांच चल रही है, और जल्द ही इस घोटाले के और भी तथ्य सामने आएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…