नई दिल्ली। India Forex Reserve विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 608 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है।

11 जून को समाप्त में हुए सप्ताह में 3.074 अरब डॉलर इजाफा हुआ है। जिसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 608.081 अरब डॉलर के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जिसके साथ ही भारत का विदेशी मुद्रा रूस से ज्यादा हो गया है।
केवल तीन देश ही हैं आगे
अब भारत से आगे स्विट्जरलैंड, जापान और चीन है। इन तीन देशों के पास एक हजार अरब डॉलर से ज्यादा का विदेशी मुद्रा भंडार है। बता दें कि इससे पहले चार जून, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 6.842 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला था। जिसके बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 605.008 अरब डॉलर हो गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 11 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई अच्छी वृद्धि है। यह कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…