टीआरपी डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है साथ ही इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसी के तहत यूपी में तेजी से चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बीच स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

दरअसल खंबर मिल रही है कि आगरा के हीरेन्द्र नाम के युवक को वैक्सीन लगे बिना ही उनके मोबाइल में सफलतापूर्वक वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया। इसके बाद जब उन्होंने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद मांगी तो उन्हें दो दिन बाद उसी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने को कहा गया।
जिसके बाद हीरेंद्र को कोवैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई। लेकिन जब उन्होंने आरोग्य सेतु एप से सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो उसमें वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड लिखा था।
अन्य लोग भी जूझ रहे इस परेशानी से?
अब हीरेंद्र इस बात से परेशान है कि उन्हें किस पर यकीन करना चाहिए वैक्सीनेशन सेंटर पर मिले सरकारी कार्ड पर या आरोग्य सेतु पर मिले सर्टिफिकेट पर. हीरेंद्र स्वास्थ्य अधिकारियों से जबाव की मांग कर रहें है कि यह किसकी लापरवाही का नतीजा है और क्या इसके शिकार उनके अलावा अन्य लोग भी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…