बाजार का हाल: मुकेश अंबानी ने दो दिन में गंवाए 28,279 करोड़

मुंबई। सऊदी अरामको के चेयरमैन और सऊदी अरब के पब्लिक वेल्थ फंड के गवर्नर यासिर अल-रुमायन (Yasir Al-Rumayyan) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बोर्ड में शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि 24 जून को कंपनी के एजीएम में इस बारे में घोषणा की जा सकती है।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यासिर अल-रुमायन को आरआईएल या नवगठित ऑयल टु केमिकल (O2C) यूनिट में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि पिछले महीने खबर आई थी कि एशिया और भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तेल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन इकाई में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के साथ नकद और शेयर सौदे पर बातचीत की है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

बता दें कि अंबानी ने अगस्त 2019 में तेल व रसायन कारोबार (ओ2सी) में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी को बेचे जाने के बारे में बातचीत की घोषणा की थी। इस कारोबार में गुजरात के जामनगर में दो तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन संपत्ति शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर