बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से 8 बच्चों समेत एक महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि जंगली खुखड़ी (मशरूम) खाने से दो परिवारों के 8 बच्चों सहित एक महिला बेहोश हो गई। कुछ बच्चों को उल्टियां होने लगी और चक्कर आने लगे। शाम को जब परिवार के पुरूष घर पहुंचे तो घटना का पता चला। फिलहाल सबकी हालत ठीक बताई जा रही है।
एम्बुलेंस से अस्पताल में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक, बच्चे जंगल से मशरूम बीनकर लाए थे। इसके बाद परिवार ने इसे पकाकर खाया था। इसके बाद सभी को उल्टी होने लगी थी।
इस बीच जब बच्चों का पिता नन्ही राम घर लौटा तो उसे खुखड़ी सेवन से बीमार होने की जानकारी मिली। तब 108 संजीवनी की कॉल कर बुलाया और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जल्द ही सबको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…