टीआरपी डेस्क। पिछले चार वर्षों में ऐसा तीसरी बार है, जब टीम इंडिया आईसीसी का खिताब जीतने से चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम करने में असफल रही। विराट कोहली भलए ही भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो लेकिन उनके कब्जे में आईसीसी की एक भी ट्रॉफी दर्ज नहीं है।

इससे पहले टीम इंडिया को साल 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार में मिली थी। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूटा था। ऐसे में अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी निराश हैं।
टीम इंडिया के हाथों मैच फिसल जानें के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच किसी ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की मांग की तो कुछ का कहना है कि कोहली टीम इंडिया को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ना बनाएं। बता दें, कोहली इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी आरसीबी के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में यह टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीती है।
https://twitter.com/SreevstvNitin/status/1407770068004397060?s=20
#WTC2021Final #WTCFinal #RaviShastri #Kohli #worldtestchampionshipfinal FINALLY TIME ARRIVED FOR @ajinkyarahane88 TO TAKE OVER IN TESTS NOW pic.twitter.com/V9RcjU4X7P
— राजल शर्मा (@sharmarajal893) June 23, 2021
We all can feel them. pic.twitter.com/12GTY2YoUB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2021
https://twitter.com/SawaiPramod/status/1407765951332851712?s=20
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…