छत्तीसगढ़ में 23 जून को 1 लाख 52 हजार से अधिक लोगों को लगी कोविड-19 वैक्सीन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को टीकाकरण का आंकड़ा दो दिनों बाद एकदम से बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को एक लाख 56 हजार 644 लोगों को टीका लगाया गया।

रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 22 हजार 568 डोज लगाए गए। दूसरे नंबर पर रायपुर जिला रहा जहां 20 हजार 149 लोगों को टीका लगा। राजनांदगांव और दुर्ग में भी बड़ी संख्या में टीकाकरण हुआ है। इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ में एक लाख 9 हजार लोगों को टीका लगा था।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हो चली है। जून की शुरुआत में प्रदेश में रोज औसतन 1700 से 1800 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे थे। 23 जून को यह आंकड़ा गिरकर 421 मरीजों का रह गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिन भर में कोरोना के 35 हजार 962 सैंपल लिए गए हैं। सबसे अधिक मरीज बीजापुर (50), सुकमा (43), जांजगीर-चांपा (27), दंतेवाड़ा (22) और बलरामपुर (21) में मिले हैं। इसी दौरान कुल 421 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

अब तक संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या 9 लाख 92 हजार 74 हो गई है। बुधवार को 813 लोग कोरोना से मुक्त घोषित किए गए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7 हजार 610 रह गई है।

बुधवार को केवल पांच मरीजों की जान गई

बुधवार को आए आंकड़ों में चार जिलों के केवल पांच मरीजों की मौत बताई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ जिले में दो और जांजगीर-चांपा, सरगुजा और कोरिया में एक-एक मरीज की मौत हुई है। यह मार्च के दूसरे सप्ताह से अब तक एक दिन में कोरोना से सबसे कम मौत है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर