राजनांदगांव। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के रिहायसी क्षेत्र में एक भालू भटककर आ गया, जिसे देखने के लिये लोगों का हुजूम एकत्र हो गया है।

. @RajnandgaonDist ब्रेकिंग- रिहायसी एरिया में भालू घुसा,जंगल से भटक के आया भालू जिसे देखने के लिए लोगो का हुजूम @cgforest और @policerjn की टीम पहुंची मौके पर, मामला बसंतपुर थाना के मोहारा का।#Chhattisgarh #News #today pic.twitter.com/EbjyquFLmo
— The Rural Press (@theruralpress) June 24, 2021
भालू बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा में आबादी के बीच कहीं झाड़ियों में छुप गया। लोगों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर भालू को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुट गयी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…