टीआरपी न्यूज। बैंक में आए ग्राहक के मास्क न लगाने को लेकर हुए विवाद में बैंक के गार्ड (Bank Guard) ने शुक्रवार को एक ग्राहक को गोली मारकर घायल कर दिया। जिससे बैंक में मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मामले मेें आरोपी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घटना बरेली की बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन शाखा की है। बरेली जंक्शन के पास नॉर्थ रेलवे कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार राठौर (35) टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर हैं। राजेश सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में गए थे, जहां वो बगैर मास्क कार्यालय के अंदर घुस गए।
यह भी पढ़ें:रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 56 लाख का गांजा बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार
जिस पर गार्ड से उनकी कहासुनी हुई। दोबारा फिर बैंक के अंदर बगैर मास्क जा रहे थे. जिस पर गार्ड केशव कुमार ने विरोध किया। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी और नोकझोंक हुई. गार्ड ने अपनी दोनाली बंदूक से राजेश को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…