महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर पर ED का छापा, नागपुर में सर्चिंग जारी

नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर 100 करोड़ वसूली मामले में ईडी की छापेमारी जारी है।
छापे की कार्रवाई के दौरान घर के बाहर सीआरपीएफ पुलिस का कड़क बंदोबस्त है।

इस बीच अनिल देशमुख के घर के बाहर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल देशमुख घर पर नहीं है। 100 करोड़ वसूली प्रकरण में यह छापा मारा गया है। पिछले दो-तीन महीनों में कहां-कहां कितना निवेश किया गया, कैसे निवेश किया गया, इन सब मामलों की जांच की जा रही है।

महीने में दूसरी बार छापेमारी

आपको याद दिला दें कि महीने भर के अंदर अनिल देशमुख के घर दूसरी बार छापेमारी हुई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिल देशमुख हर महीने 100 करोड़ की वसूली का काम कर रहे थे। बात यहीं तक नहीं रूकेगी अब कैबिनेट मंत्री अनिल परब पर भी कार्रवाई होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर