Reopening School : प्रदेश में 1 जुलाई से स्‍कूल दोबारा खुलने के लिए तैयार, पहले शुरू होगा एडमिशन-एनरोलमेंट का काम 
Reopening School : प्रदेश में 1 जुलाई से स्‍कूल दोबारा खुलने के लिए तैयार, पहले शुरू होगा एडमिशन-एनरोलमेंट का काम 

लखनऊ। देशभर में जारी कोरोना वायरस की वजह से सभी जगह लॉकडाउन लगाया गया था। अब जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती दिख रही है तो अलग-अलग राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य को अनलॉक किया जा रहा है। साथ ही कई राज्यों में स्‍कूल दोबारा खोलने पर विचार किया जा रहा है।

इसी के तहत उत्‍तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद अब स्‍कूल दोबारा खुलने के लिए तैयार हैं। शासन के आदेश के बाद 1 जुलाई से स्‍कूल फिर से खुलेंगे। एडमिशन आदि से जुड़े प्रशासनिक काम शुरू होंगे।

बता दें कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्‍य में स्‍कूल-कॉलेज बंद किए गए थे। जिन्‍हें अब वायरस के मामलों में आई कमी को देखते हुए फिर से खोला जा रहा है।

बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं

  • अब 1 जुलाई गुरुवार से स्‍कूल खुलेंगे, मगर पहले चरण में केवल शिक्षकों और कर्मचारियों को ही स्‍कूल आने की अनुमति है अभी बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं दी गई है।
  • स्‍कूल में अभी केवल प्रशासनिक काम होंगे और क्‍लासेज नहीं लगेंगी।
  • बच्‍चों के लिए स्‍कूल दूसरे चरण में खुलेंगे जब परिस्थितियां और अनुकूल होंगी।
  • बच्‍चों की पढ़ाई अभी ऑनलाइन मोड में ही जारी रहेगी।
  • ऑफलाइन क्‍लासेज को लेकर शिक्षा विभाग जल्‍द कोई फैसला ले सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net