वाहन चोर गैंग का भांडफोड़, किराए पर लेकर नकली कागजात बनवाकर रख देते थे गिरवी, 5 करोड़ की 44 गाड़ियां बरामद

टीआरपी न्यूज। भारी वाहन को किराए पर लेकर उनका नकली बनावा कर गिरवी रखने वाले वाहन चोरों के शातिर गैंग के चार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 44 गाड़ियां बरामद की हैं। इनकी गाड़ियों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है।

इंदौर पुलिस ने इन वाहन चोरों को महू से गिरफ्तार किया। एसपी महेश चंद जैन के मुताबिक, आरोपी देवेंद्र ठाकुर के खिलाफ शिकायतें मिलीं। ये शिकायतें इंदौर समेत महू के अलग-अलग थाना क्षेत्र की हैं। इनमें बताया गया कि देवेंद्र ने कई चार पहिया गाड़ियों को 20 से 30 हजार रुपए में किराए से लिया था। इसके बाद न पैसा मिला, न गाड़ी। ये गाड़ियों को गिरवी रख भाग जाते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें तैयार की गईं और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। कुछ दिन बाद जानकारी मिली की चारों आरोपी महू में हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर दबिश दी और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर