दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ नक्सलियों का आंतक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले से नक्सली घटने की खबर लगभग हर दिन आ ही जाती है। इसी के तहत एक खबर नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक दन्तेवाड़ा जिले में आज मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया। वही मौके से हथियार व अन्य सामान बरामद किया है। यह जानकारी दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…