रायपुर। छत्तीसगढ़ की सरकार ने ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूरों के लिए बड़ा फैसला किया है। इनके लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इसके तहत गांवो में दूसरे के खेतों में मजदूरी करके अन्न उगाने वाले भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना इसी वित्तीय वर्ष से लागू की जाएगी। इसके तहत भूमिहीन कृषक मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर होंगे।
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना का होगी हिस्सा
कृषक मजदूरों के लिए शुरू की जा रही यह योजना किसान न्याय योजना का हिस्सा होगी और इसके तहत किसानों की तरह ही प्रत्येक कृषक मजदूर को 09 हजार रूपये हर वर्ष मिलेंगे। वहीं इस योजना से प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा कृषक मजदूरों को फायदा मिलेगा.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…