इमर्जेंसी ड्यूटी के बाद खाने गए थे परांठे, ढाबा मालिक ने कहा- कोरोना फैला रहे हैं डॉक्टर, बहस के बाद हुई मारपीट में दो डॉक्टर घायल

टीआरपी डेस्क। देर रात एम्स और सफदरजंग अस्पताल के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट हुई है। इसमें कई डॉक्टर्स को गंभीर चोटें आई हैं। एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरडीए) का कहना है कि उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।

हालांकि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एम्स आरडीए का दावा

एम्स आरडीए के प्रेजिडेंट डॉ. अमनदीप सिंह का कहना है कि जिन जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ मारपीट हुई है। उनकी इमरजेंसी ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी खत्म करने के बाद रात को सभी एम्स के पास गौतम नगर में ढाबे पर परांठे खाने गए थे। इनके साथ सफदरजंग अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स भी आ गए। जब ये वहां पहुंचे तो ढाबे का मालिक कहने लगा कि डॉक्टर्स की वजह से कोरोना फैल रहा है। जहां डॉक्टर्स रहते हैं, उसके आसपास कोरोना के केस बढ़ गए हैं। इस पर जूनियर डॉक्टर्स और ढाबे के मालिक में बहस हो गई।

बेरहमी से डॉक्टरों की पिटाई?

आरोप है कि ढाबे के मालिक ने 15 से 20 लड़के बुला लिए, जिनके पास रॉड और डंडे थे। उन्होंने जूनियर डॉक्टर्स को पीटना शुरू कर दिया। कुछ डॉक्टर्स के सिर पर रॉड से हमला किया। उन्हें पांच से छह टांके आए हैं। किसी के पैर पर गंभीर चोट लगी है तो किसी की गर्दन में चोट है।

पुलिस ने बताई कुछ अलग कहानी

उधर, डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर ने कहा कि बुधवार को कुछ डॉक्टर ढाबे पर गए थे। दुकान मालिक भगत सिंह के साथ बैठकर उन लोगों ने शराब पी। इसी बीच डॉक्टरों की भगत सिंह के साथ कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया। दो डॉक्टरों के अलावा भगत सिंह और उनके बेटे को चोटें आई हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर