इंडिगो एयरलाइंस
इंडिगो एयरलाइंस के टिकट में मिलेगी 10 फीसदी की छूट

टीआरपी डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ते ही अब विमान यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। ऐसे में अलग- अलग विमानन कंपनियों द्वारा यात्रियों को कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिगो एयरलाइंस ने भी सोमवार को एक नया ऑफर पेश किया। कंपनी की ओर से इस छूट पैकेज का नाम वैक्सीफेयर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रायपुर नगर निगम के जोन कमिश्नरों के प्रभार में फेरबदल,रत्नेश को भेजा मुख्यालय

टिकट बुकिंग में 10 फीसदी की छूट

इसके तहत कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को घरेलू विमान यात्रा के लिए टिकट बुकिंग में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीफेयर ऑफर के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। एक अगस्त से या उसके बाद विमान यात्रा करने वाले लोग इसका लाभ उठा सकते हैं।

वैक्सीनेटेड का विकल्प चुनना होगा

टिकट बुकिंग के समय ही वैक्सीनेटेड का विकल्प चुनना होगा। यात्रा के समय वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट एयरलाइंस के चेक इन काउंटर पर दिखाना होगा। उसके बाद ही बोर्डिंग पास दिया जाएगा। अगर यात्री द्वारा ऐसा नहीं किया जायेगा तो चेक इन काउंटर पर 10 प्रतिशत ऑफर के तहत छोड़ा गया चार्ज लेने के बाद ही यात्रा करने दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में चोरी का हीरा बेचने की फिराक में थे ये शख्स, 17 नग हीरे के साथ गिरफ्तार

इंडिगो के स्थानीय मैनेजर अंकुर ने बताया कि कोराना वैक्सीन लगवाने वाले यात्रियों को यात्रा पर दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर