पहले पीसीसी डेलीगेट्स फिर एआईसीसी सदस्यों के नामों का होगा एलान

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ राज्य स्तर, जिला और ब्लाक स्तर पर आंदोलन का पहला चरण में प्रदेश के सभी 307 ब्लॉक में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान चला कर किया जायेगा।

चरणबद्ध से होगा प्रदर्शन

मंहगाई के विरोध में 6 जुलाई मंगलवार को थाली, बर्तन पीट-पीटकर विरोध दर्ज करते हुये मंहगाई और पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में अत्यधिक वृद्वि पर रोक लगाने और कई गुना बढ़ चुके केन्द्रीयउत्पादन शुल्क को कम करने की मांग की जायेगी। 14 जुलाई को जिलास्तर पर मंहगाई के विरोध सायकल यात्रा निकाली जायेगी।

17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च कर महंगाई व ईधन की कीमतों में की गयी वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर मंहगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा जायेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net