चोरी का हीरा
उत्तरप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में चोरी का हीरा बेचने की फिराक में थे ये शख्स

बिलासपुर। बिलासुपर पुलिस ने चोरी का हीरा बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यूपी से हीरा चोरी कर छत्तीसगढ़ में बेचने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंदिर चौक के पास दोनों से 17 नग हीरे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रवीण राय और मनोज कुमार सारथी बताया गया है।

यह भी पढ़ें: SC ने केंद्र से मांगा जवाब, IT एक्ट की धारा 66A रद्द होने पर भी मामले दर्ज किए जाने पर जताई हैरानी

हीरा बेचने के फिराक में थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सिविल लाइन थाना इलाके के मंदिर चौक के आस-पास कुछ लोगों के चोरी के हीरा बेचने के फिराक में घूमने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लिया गया तथा पूछताछ शुरू की गई। लेकिन दोनों आरोपी कोई ठोस जवाब नहीं दे सके, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवीण राय जांजगीर के कोटमी सोनार का और मनोज कुमार सारथी बिलासपुर के कस्तूरबा नगर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘टूलकिट’ की जांच कराने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

17 छोटे साइज के हीरे बरामद

पुलिस को पूछताछ में पता चला की दोनों आरोपी के पास 17 छोटे साइज के हीरे हैं। जिन्हें यह कहीं बेचने के फिराक में घूम रहे थे। दोनों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इधर, पुलिस ने जब हीरों को वजन कराया गया तो 17 नग हीरों का वजन 80 सेंट पाया गया, जिसकी कीमत 72000 है। दोनों ने यह भी बताया है कि वे हीरे यूपी के मुजफ्फरपुर से लाकर यहां बेचने की फिराक में थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर