टीआरपी डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली अभी कोरोना की दूसरी लहर से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई है कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। इसके संभावित खतरे को देखते हुए तमाम तैयारियां की जी रही हैं।

इसी बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि भविष्य की तैयारियों के मद्देनज़र आज ILBS में दिल्ली सरकार की दूसरी Genome Sequencing facility की शुरुआत की।
भविष्य की तैयारियों के मद्देनज़र आज ILBS में दिल्ली सरकार की दूसरी Genome Sequencing facility की शुरुआत की। इन लैब्स की मदद से कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट की पहचान और उसकी गंभीरता का पता लगाया जा सकेगा।
कोरोना काल में विज्ञान की इस तकनीक से दिल्लीवासियों को काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। pic.twitter.com/d6EFs9P1bo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 8, 2021
इन लैब्स की मदद से कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट की पहचान और उसकी गंभीरता का पता लगाया जा सकेगा। कोरोना काल में विज्ञान की इस तकनीक से दिल्लीवासियों को काफी फायदा मिलेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…