टीआरपी डेस्क। तमिलनाडु में लॉकडाउन को और कुछ ढील के साथ 19 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार होटल और चाय की दुकानें 50% ग्राहकों के साथ चल सकती हैं। वहीं 50% बैठने की क्षमता के साथ इंट्राडिस्ट्रिक्ट और अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन की अनुमति होगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि किसी भी तरह के त्यौहारों की इजाजत नहीं दी गई है।

Lockdown in Tamil Nadu extended till July 19th with further relaxations.
Hotels, tea shops, bakeries, roadside shops, snack shops can function with 50% of customers till 9 PM. Schools, colleges, theatres, liquor bars, swimming pools, zoos will remain closed.
— ANI (@ANI) July 10, 2021
वहीं सरकार ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक और खेल संबंधित सभाओं और स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों, बार, स्विमिंग पूल और चिड़ियाघरों के फिर से खुलने पर प्रतिबंध 19 जुलाई तक जारी रहेंगे। विवाह कार्यक्रमों में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कारों में 20 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी।
इसके अलावा स्कूल, कॉलेज, थिएटर, बार, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर बंद रहेंगे। इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट (पुडुचेरी को छोड़कर) और सामाजिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहेंगे। वहीं पुडुचेरी के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा। जिन दुकानों और अन्य गतिविधियों को रात 8 बजे तक अनुमति दी गई थी, उन्हें रात 9 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले दो जुलाई को तमिलनाडु सरकार राज्य में लागू लॉकडाउन को कई सारी छूट के साथ 12 जुलाई तक बढ़ाया था। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,039 नए मामले दर्ज किए गए और 69 मौतों के साथ कुल मामलों की संख्या 25.13 लाख हो गई है।