कोरोना: देश में 24 घंटे में 42766 नए केस, 1206 की मौत, छत्तीसगढ़ 391 नए पाजिटिव, 5 की मौत

नई दिल्ली/रायपुर। भारत में बीते 24 घंटों कोरोना के 42,766 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1206 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,55,033 हो गई है जो कि कुल मामलों का 1.48% है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 45,254 मरीज ठीक हुए हैं। देश भर में अब तक कुल 2,99,33,538 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.20 फीसदी हो गया है। अब तक देशभर में 37.21 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वहीं छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को प्रदेश में 391 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं पांच मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ाें के मुताबिक शुक्रवार को दिन भर में कोरोना के 39 हजार 204 नमूनों की जांच हुई। यह इस सप्ताह एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है। इसी एक दिन में प्रदेश में 391 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सबसे अधिक 44-44 नए मरीज बीजापुर और सुकमा जिलों में ही मिले हैं।

जांजगीर-चांपा में 28, जशपुर में 23, रायपुर में 22 और दुर्ग जिले में 20 नए मरीज सामने आए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर