यात्रीगण ध्यान दें: परिवहन मंत्री से चर्चा के बाद निजी बसों की हड़ताल खत्म , कल से सड़कों पर फिर दौडेंगी बसें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में यात्री किराए में बढ़ोतरी सहित अपनी दो मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू हुई निजी बस मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा के बाद स्थगित हो गई है। अब बुधवार से सड़कों पर निजी बसों का संचालन होगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने बताया कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। महासंघ ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राज्य के निजी बस संचालकों ने यात्री किराए में बढ़ोतरी समेत मांगों को लेकर संघ की हड़ताल परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से चर्चा के बाद स्थगित कर दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर