Chhattisgarh Unlock : व्यापारियों को मिली राहत... अब अपने समय अनुसार खोली जा सकती हैं दुकानें

टीआरपी डेस्क। Chhattisgarh Unlock : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार कम होते दिख रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के दो जिलों के व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। राजनांदगांव और बालोद के जिला प्रशासन ने कोरोना लॉकडाउन में और राहत देते हुए व्यापारियों को अपने समय अनुसार दुकानों को खोलने व बंद करने की इजाजत दे दी है।

राजनांदगांव और बालोद जिले दुकानों के खोलने और बंद करने के समय के बंधन को समाप्त होने से अब व्यापारी अपने समय अनुसार व्यापार कर सकते हैं। राजनादंगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना काल में प्रदेश का हर वर्ग काफी परेशान है। जिसमें व्यापारी वर्ग भी अछूता नहीं रहा। हालांकि कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने लॉकडाउन का पूरा समर्थन भी किया है। मगर अब जम प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है तो ऐसे में जिला प्रशासन ने उनके हितों को देखते हुए उन्हें समय की पाबंदी से मुक्त कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर