रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बुधवार को प्रमुख शहरों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत राजधानी रायपुर में जयस्तंभ चौक से कांग्रेसियों ने साइकिल रैली निकली है। रैली निकालकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ निशान साधा है।

PCC चीफ मोहन मरकाम समेत कई नेता हुए रैली में शामिल
साइकिल रैली में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय समेत कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार को फेल बताया।
प्रदेश में महंगाई के खिलाफ साइकिल पर सवार हुई कांग्रेस…रैली निकाल कांग्रेसियों ने केंद्र पर साधा निशाना @INCChhattisgarh @MohanMarkamPCC @_vikasupadhyay @AijazDhebar @BJP4CGState #Congress #rally #OnBicycle #Against #inflation #Chhattisgarh #TRP #Newshttps://t.co/V3msxr1KNt pic.twitter.com/b0G5UNTK48
— The Rural Press (@theruralpress) July 14, 2021
कांग्रेस नेताओं का कहना है देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने आम लोगों के घर की बजट बिगाड़ दी है। कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों में रोक लगाने की गुजारिश की है।
उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहे है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…