नई दिल्ली: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने इस साल 15 मई से लेकर 15 जून के टॉप 20 लाख भारतीय युद्ध के खातों पर रोक लगाई है।

कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नए आईटी नियमों के तहत कार्यवाही की गई है।
व्हाट्सएप ने गुरुवार को कहा, हमारा मुख्य ध्यान खातों को बड़े पैमाने पर हानिकारक या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है. हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाए हुए हैं और अकेले भारत में 15 मई से 15 जून तक इस तरह के दुरुपयोग की कोशिश करने वाले 20 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है।