रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज 20 जुलाई को सीएम निवास में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। कयास लगाया जा रहा है कि काफी दिनों बाद हो रही इस बैठक में काफी अहम फैसले लिये जाने हैं।

आशंका जताई जा रही है कि बैठक में स्कूल खोलने पर चर्चा समेत खासकर कोरोना, अन्य परेशानी और विषम परिस्थिति से जूझ रहे कर्मचारियों को राज्य सरकार तबादले में छूट दे को लेकर चर्चा होगी। वहीं कहा जा रहा है कि बैठक में मानसून सत्र को लेकर भी चर्चा की जायेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…