टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी देख लें कि आप की सरकार युवाओं के लिए कैसे काम कर रही है। जो युवाओं को भीख मांग कर अपना हक मांगना पड़ रहा है। ढ़ाई साल में युवाओं को ना रोजगार मिला, ना बेरोजगारी भत्ता। अब सरकार कह देगी कि हमने कसम नहीं खाई थी। बस घोषणापत्र में वादा किया था।

देख लो @RahulGandhi जी आपके मुख्यमंत्री युवाओं के लिए कैसे काम कर रहे हैं, जो युवाओं को भीख मांगकर अपना हक मांगना पड़ रहा है।
ढाई साल में युवाओं को न रोजगार मिला,न बेरोजगारी भत्ता। अब @bhupeshbaghel जी कह देंगे हमने रोजगार देने कसम थोड़ी खाई थी,बस घोषणा पत्र में वादा किया था। pic.twitter.com/rgWSpzxCzr
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 20, 2021