रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों (TET Certificate Life Time Valid) को बड़ी राहत दी है। टीईटी अभ्यर्थियों को हर सात साल पर प्रदेश में अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती थी। सरकार ने इसको विलोपित कर दिया है। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET News Update) प्रमाणपत्र की वैधता अब आजीवन रहेगी।

दरअसल, छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में वर्ष 2011 वर्ष के बाद जारी हुए प्रमाण पत्रों को मान्य किया था। जिसे अब शिक्षा विभाग ने विलोपित कर दिया है। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अब तक समस्त शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र के संबंध में भी मान्य होगा।