जयपुर/इंदौर। दैनिक भास्कर अखबार के कार्यालय पर आयकर विभाग के छापे पड़े हैं। ये छापे भोपाल सहित इंदौर, नोएडा और जयपुर में भी भास्कर के ऑफिस में छापे मारे जाने की बात सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के कार्यालय में छापा मारा गया। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है।
इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ है। भोपाल के साथ-साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई कार्यलयों में छापे मारे जाने की कार्यवाई हो रही है। बताया जा रहा है कि पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस बीच अखबार की डिजिटल टीम को घर से काम करने के लिए कहा गया है। फिलहाल मामले में और जानकारी का इंतजार है।
दैनिक भास्कर समूह के भोपाल, जयपुर, नोइडा, अहमदाबाद, मुंबई विभिन्न ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामार कार्रवाई शुरू…भोपाल प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है टीमें. @ABPNews @SanjayBragta @awasthis @pankajjha_ @upmita #MadhayPradesh pic.twitter.com/Rx2e2949Vi
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 22, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…