टीआरपी डेस्क। प्रदेश में अब कोरोना से होने वाले मौत के मामलों का ऑडिट होगा। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिये दी। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने संसद को जानबूझकर गुमराह किया है। बता दें, टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी नहीं दी है।

Taking note of constant warnings & suggestions from Shri @RahulGandhi Chhattisgarh was one of the primary state which maintained surplus oxygen during the COVID crisis. The O2 production capacity of CG is 388.87MT while the peak consumption reported was 180MT on 26th April. (2/6)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) July 22, 2021
We're expanding our public audit to get all information on any death in hospitals or outside due to lack of O2 during 2nd wave of Covid.
I request NGOs, members of civil society & journalists of CG to bring any such past event to our notice for the betterment of state. (4/6)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) July 22, 2021
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में कोई आंकड़े नहीं मांगे है। टीएस सिंहदेव का कहना है कि केंद्र सरकार ने कभी भी राज्यों से ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के आंकड़े नहीं मांगे हैं। वह एक दिन में मरने वालों की संख्या, कोमॉरेडिटी के साथ मौत, बिना कोमॉरेडिटी के साथ और कोमॉरेडिटी का प्रकार जैसा डेटा मांगते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…