रायपुर। कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच छत्तीसगढ़ को वैक्सीन की बड़ी खेप मिली है। दरअसल आज शनिवार को कोविशील्ड और कोवैक्सीन रायपुर पहुंची है।

वैक्सीन आने की पृष्टि रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट संख्या 6ई-938 से 10 बॉक्स वैक्सीन के उतारे गए हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने बताया है कि शनिवार को 46 हजार डोज कोवैक्सीन और 1.83 लाख से कुछ अधिक डोज कोविशील्ड के प्रदेश को मिले हैं। लगातार छत्तीसगढ़ पहुंच रही वैक्सीन से टीकाकरण की रफ्तार बनी रहेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…