स्पोर्ट्स डेस्क। टोक्यो ओलंपिक 2020 के खेलों भारत की बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसी के तहत आज रविवार को मुक्केबाजी में एमसी मैरीकोम ने गार्सिया हर्नांडेज को मात दे कर जीत हासिल कर ली है।

गौरतलबा है कि बॉक्सिंग में एमसी मैरीकोम ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में डोमनिकन रिपब्लिक की गार्सिया हर्नांडेज को 4-1 से मात दी है।
बता दें टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में बेहतरीन शुरुआत करते हुए रजत पदक जीता था। आज दूसरा दिन भी भारत के लिए बहुत खास रहा है। बॉक्सिंग में एमसी मैरीकोम, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
हालांकि, शूटिंग और टेनिस में निराशा झेलनी पड़ी। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने इजराइल की प्रतिद्वंद्वी सेनिया पोलिकारपोवा को हराया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…