नेशनल डेस्क। देश कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। टीकाकरण की रफ्तार और भी तेज करने के लिए तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड द्वारा तैयार की गई है। जिसे देश में जल्द लॉन्च की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस वैक्सीन को सितंबर के अंत तक लाया जा सकता है।

बता दें कि अभी कार्बेवैक्स’ टीके के तीसरे चरण के ट्रायल चल रहे हैं। अनुमान है कि इसे देश में सबसे सस्ते दामों पर उपलब्ध किया जाएगा। सरकार ने हैदराबाद की इस कंपनी को कार्बेवैक्स टीके की 30 करोड़ खुराक की आपूर्ति के लिए 1500 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…