CG Budget Session: आज भू-राजस्व संहिता समेत 2 महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में होंगे पेश, इन विषयों पर होगा सवाल-जवाब
CG Budget Session: आज भू-राजस्व संहिता समेत 2 महत्वपूर्ण विधेयक विधानसभा में होंगे पेश, इन विषयों पर होगा सवाल-जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। मानसूत्र सत्र के पहले दिन विधायक बृहस्पत सिंह पर हमले के मुद्दे पर सदन गरमाया। भाजपा विधायकों ने जमकर इस मुद्दे पर हंगामा किया।

विपक्ष के भारी शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारी जानकारी में ये पहली घटना है। ये सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्यजनक है। विपक्ष की मांग है कि सदन की कमेटी से इसकी जांच कराई जाए।

इस सरकार में संवादहीनता की स्थिति है। एक मंत्री को अपनी बात रखने के लिए चिट्ठी लिखनी पड़ती है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऐसा गंभीर मुद्दा दूसरा कोई नहीं हो सकता। ये दुर्भाग्यजनक है,देश के इतिहास में ऐसी घटना नहीं हुई।

एक विधायक का मंत्री पर आरोप है कि वे मेरी हत्या करा सकते हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि विधायक ही सुरक्षित नहीं है। नारायण चंदेल ने इसे सदन शुरू होने से पूर्व विधायिका पर हमला बताया। ननकीराम कंवर ने इस मामले में जांच की घोषणा करने की बात कही।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर